युवा समाजसेवियों ने गरीबों के हित में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का किया आयोजन।
कमाल अशरफ
सारण: सोनपुर प्रखंड के नयागांव पंचायत के बहेरवागाछी मखदूम बाबा साहब के मजार के बगल में युवा समाजसेवी भाई मोहम्मद नुरैंन एवं ग्राम पंचायत राज नयागांव की भावी मुखिया प्रत्याशी रुखसाना खातून के द्वारा एक साझा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हाजीपुर की मशहूर महिला डॉक्टर डॉ० आसमा प्रवीण के द्वारा लोगो के स्वास्थ्य की जाँच कर मुफ्त दवा का वितरण किया गया। गरीबों के हित में किए गये इस कार्य का लोगों के बीच दिन भर चर्चा का विषय बना रहा। लोगो ने इस कार्य से बहुत खुशी जताते हुए कहा कि युवा समाजसेवियों ने गरीबों के लिए जो कार्य किया है।
वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। इससे गरीबों को बहुत ही फायदा हुआ है। जहाँ हाजीपुर जाने में दिनभर का समय और पैसा भी काफी खर्च हो जाता है। वही इस शिविर से पैसा और समय दोनों ही बच गया। गरीब लोग तो पैसा के कारण इलाज भी नही करा पाते हैं। ऐसे लोगो को काफी फायदा हुआ और वो लोग अपने इलाज के साथ-साथ मुफ्त दवा भी लेकर खुशी का इजहार कर दुआ देती हुई शिविर से अपने घर गई। इस शिविर में कुल 500 से 700 गरीब लोगों का मुफ्त इलाज के साथ दवा वितरण किया गया।मौके पर युवा समाजसेवी भाई मोहम्मद नुरैंन, नयागांव पंचायत की भावी मुखिया प्रत्याशी रुखसाना खातून, युवा नेता शैख़ सैफ इस्लाम, गजेंद्र सिंह (शिक्षक), जीविका दीदी ज्योति कुमारी, राधेश्याम पंकज, पशुधन वेटनरी, मोहम्मद मेराज आलम, शाकिब शैख़, मोहम्मद अरमान,मोहम्मद तौफीक, शैख़ तनवीर,अनिल सिंह, अशोक तिवारी, वार्ड सदस्य समीना खातून, दीपक सिंह, मोहित कुमार, रेयाज अली, विशाल कुमार, दीनानाथ रजक, मोहम्मद इरफान शैख़, दर्जनों लोग एवं मीसा क्लीनिक हाजीपुर के 15 सदस्यीय टीम के मौजूदगी में शिविर का सफलतापूर्ण आयोजन किया गया।