नगर के युबा सपा नेता और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष फैजान खान ने की बैठक

बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इज़हार।

जदीद न्यूज़/सैफनी(रामपुर):- सैफनी के समाजसेवी और क्षेत्र वासियों के दिल पर राज करने वाले युवा सपा नेता व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष फैजान खान ने दो जन्म के प्रमाण पत्र मामले में आरोपी स्वार-टांडा के विधायक और सपा शासन काल मे कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला आज़म खान  को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये एक शुभ संकेत है, हम सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं और न्यायालय के फैसले के प्रति हम श्रद्धा रखते हैं। उन्होंने कहा कि हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय मंत्री जी और उनके पुत्र के साथ न्याय करेगी।

आज़म खान और उनके पुत्र पर राजनीतिक द्वेष के चलते आरोप लगाए गए हैं जो बेबुनियाद और निराधार हैं। एक सांसद को इस तरह से प्रताड़ित नही किया जा सकता। सांसद के कुछ विशेषाधिकार होते हैं, जिनका तत्कालीन सरकार ने प्रयोग नही करने दिया है। तत्कालीन सरकार केवल अपना राजनीतिक द्वेष के तहत षडयंत्र रचकर उनको दोषी करार देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ये सरकार हक की आवाज़ को दवाने की कोशिश कर रही है। विकास के नाम पर, रोज़गार के नाम, सुरक्षा के नाम पर , हर मोर्चे पर सरकार बिफल रही है, जनता सवाल न करें इसलिए इस सरकार ने आज़म ख़ान को षड्यंत्र में फ़ांस लिया और विकास के सिर्फ वादे किए। अपने घोषणा पत्र के अनुसार इन्होंने एक भी कार्य नही किया। और अपनी विफलता का ठीकरा दूसरों के सिर पर फोड़ना इनकी विशेषता है। हमें भारतीय न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है। बहुत जल्द आज़म खान और उनके पुत्र पर लगये गए सभी आरोप खारिज़ हो जाएंगे और पूर्व मंत्री बहुत जल्द हम सब के बीच होंगे। इस बैठक मे रियाज़ वारसी, मंसूर अंसारी, गुडडु अल्वी, शमीम मलिक, शाकिर इदरीसी आदि मौजूद रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here