डिश एंटीना लगाने को लेकर हुए विवाद में युवक को मारी गोली,घायल।
रामपुर(मुजाहिद खान): डिश एंटीना लगाने को लेकर हुए विवाद में युवक को मारी गोली। पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पटवाई थाना इलाके के गांव जीवाई क़दीम में डिश एंटीना लगाने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। इसी में एक पक्ष ने युवक के गोली मार दी जिससे हड़कम्प मच गया और मौक़े पर भीड़ जमा हो गयी। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और खून में लथपथ घायल युवक को जिला अस्पताल भेज दिया। जहाँ डॉक्टरों ने हालत गम्भीर होने पर गोली लगे घायल युवक को इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर आरोपी युवक प्रेम को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई।