किसान यूनियन ने  किसानों की समस्याओं को लेकर तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

शाहाबाद (रामपुर)  सोमवार को पहले से तय शुदा कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन भानू द्वारा प्रदर्शन कर तहसील शाहाबाद क्षेत्र की समस्याओं को लेकर तहसीलदार द्वारा जिला अधिकारी रामपुर को ज्ञापन भेजा  ज्ञापन में ग्राम भगवतीपुर में जल निगम द्वारा टंकी का निर्माण हो रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा कार्य सही नहीं किया गया है तथा सड़क व गलियों में पाइप खोदने के कारण जो गड्ढे हुए थे वह अभी नहीं दावे हैं शाहबाद क्षेत्र में छुट्टा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को नष्ट किया जा रहा है प्रशासन द्वारा जल्द पकड़वाया जाए और पकड़वाकर गौशाला में भिजवाया जाए ,राणा मिल करीमगंज द्वारा केमिकल का पानी जमीदोज कर दिया गया है उसे रोका जाए जिससे कि शाहबाद की गरीब जनता बीमारी से बच सके, ग्राम भगवतीपुर अहमदनगर रवानी के रास्ते गुलरिया एरिल का रास्ता काफी खराब है जो कि जनपद बरेली तहसील आंवला को रामनगर  होते हुए जाता है इस तुरंत सही कराया जाए जिससे आम जनता को राहत मिल सके l

ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आकिल खान ,संतोष शर्मा ,ताहिर खान ,राम अवतार पाल ग्राम प्रधान छोटू खान, दानिश अली, गुलाम रसूल ,नरोत्तम पाल ,इंद्रपाल सागर, बाली शाह, मुख्तियार शाह ,विद्या रामपाल ,अमर सिंह राठौड़ क्षेत्र पंचायत सदस्य निजामुद्दीन उर्फ श्रद्धा ठेकेदार ,आदिल खा, शाहिद जैद इब्ने  अली, तौफिक ,सेफ असरफ आदि किसान व कार्यकर्ता मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here