रामपुर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति एवं राष्ट्रीय बौद्ध महासभा एवं दी लॉर्ड बुद्धा सोसाइटी के द्वारा पीसीएस में चयन के उपरांत डिप्टी एसपी की पोस्ट पर चयनित होने की ख़ुशी में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी द्वारा रचित भगवान बुद्ध और उनका धर्म एवं बाबा साहब की फ़ोटो एवं फूल मालाओं से अजय विक्रम को सम्मानित किया गया,साथ ही नव निर्वाचित न्यायाधीश के पद पर चयनित हुई दीपाली सिंह को भी भगवान बुद्ध और उनकी धर्म पुस्तक भी भेंट की गई।इस मौक़े पर डॉक्टर JP सिंह अंबेडकर पश्चिमांचल प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश,रामअवतार सिंह मंडल अध्यक्ष,राजा राम सिंह अंबेडकर जिलाध्यक्ष,सविता सिंह अंबेडकर मंडल अध्यक्ष महिला विंग,सत्येन्द्र मोहन मंडल अध्यक्ष,जितेन्द्र कुमार और हरियाणवी चमन सिंह,प्रेम चंद,राजेश सिंह,लाल सिंह,अशोक रावत,राजाराम आदि सहित सभी सदस्य और बहुत से क्रांतिकारी साथी उपस्थित रहे,जिनके द्वारा अजय विक्रम एवं दीपाली सिंह को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here