रामपुर प्रधानमंत्री का 70 वें जन्मदिन को लेकर जहाँ साप्ताहिक कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान चलाया गया वहीं जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे भारत में 70,100 पीपल के पेड़ लगाए गए।जिस पर रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की देखरेख में सभी स्कूल,कॉलेज,एवं विश्वविद्यालय में पीपल के पेड़ लगाए गए।इस उपलक्ष्य में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में भी 50 पीपल के पेड़ उप वन विभाग अधिकारी राजकुमार चांदला एवं वन अधिकारी बिलासपुर जिनके पास रामपुर डीएफओ का चार्ज भी है ने अपने हाथों से जौहर विश्वविद्यालय में पेड़ लगाए इस मौके पर वन विभाग के मोहम्मद अखलाक खान,एवं उनके सभी सहयोगी अशरफ अली (वन विभाग) के सभी लोग मौजूद थे।इसके अलावा मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की ओर से असलम खान भी मौजूद रहे और वृक्षारोपण भी किया।
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जौहर यूनिवर्सिटी में भी किया गया वृक्षारोपण।
372
वरिष्ठ पत्रकार सिफत मियां को उमराह के लिए शाहाबाद पत्रकार वेलफेयर...
वरिष्ठ पत्रकार सिफत मियां को उमराह के लिए शाहाबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन व व्यापार मंडल ने फूल मालाओं के साथ दी विदाई
शाहबाद (जदीद न्यूज़)...