ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन हमेशा से मुसलमानों के हक़ और इंसाफ के लिए कर रही जद्दोजहद:बाबर खान

फेडरेशन एक ऐसा संगठन है जो देश और समाज के हित में कार्य करता है।

फेडरेशन की बैठक में नव गठित राष्ट्रीय कमेटी घोषित,पदाधिकारियों का कराया गया परिचय।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन की नव गठित राष्ट्रीय कमेटी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबर खान की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय कोर कमेटी का भी गठन किया गया और नवगठित कमेटी में देश के कई राज्यों से तालुक रखने वाले फेडरेशन से जुड़े लोग शामिल हुए।बैठक के दौरान नव गठित राष्ट्रीय कमेटी के पदाधिकारियों का परिचय कराया गया और तमाम पदाधिकारियों को उनकी योग्यता के अनुसार पद दिए गए।नवगठित राष्ट्रीय कमेटी में कुल 24 पदाधिकारियों को शामिल किया गया जिनमें 04 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,04 राष्ट्रीय महासचिव,04 राष्ट्रीय सचिव,04 राष्ट्रीय संगठन मंत्री,एक राष्ट्रीय प्रवक्ता,05 राष्ट्रीय प्रचार मंत्री,एक राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी तथा एक राष्ट्रीय ऑफिस सेक्रेटरी बनाया गया।सभी पदाधिकारियों को उनके पद के अनुसार मनोनयन पत्र भी दिए गए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबर खान अपने संबोधन में राष्ट्रीय पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन एक ऐसा मुस्लिम संगठन है जो देश और समाज के हित में कार्य करती है।फेडरेशन सदा से मुसलमानों के हक और इंसाफ के लिए जद्दोजहद कर रही है और आगे भी करती रहेगी।बाबर खान ने इस मौक़े पर स्व0 हाजी नसीम अहमद एडवोकेट पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक को याद करते हुए कहा कि इस संगठन की बुनियाद रखने वाले हाजी नसीम साहब हमारे बीच में नहीं है मगर उनके भरसक प्रयासों की बदौलत फेडरेशन न केवल यूपी की बल्कि देश की चुनिंदा मुस्लिम तंज़ीमो में से एक है।ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन से मोहब्बत करने वालों का दिन-ब-दिन विस्तार हो रहा है और यही वजह है कि मुस्लिम फेडरेशन प्रसिद्धि पा रही है।इस अवसर पर नव मनोनीत पदाधिकारियों से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि देश और समाज और उनकी तरक्की,उत्थान एवं कल्याण के लिए समर्पित रहे और हक़ व इंसाफ के लिए कोशिश करते रहे ताकि फेडरेशन का मुकाम और ऊंचा जा सके।नव गठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष में ख़ालिद नसीम मुरादाबाद,अब्दुल अजीज कुरेशी उत्तराखंड,अब्दुल समद चौधरी नगीना बिजनौर,जमील सिद्दीकी बिलासपुर छत्तीसगढ़,वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव हाजी ज़मीर रज़वी एडवोकेट रामपुर,राष्ट्रीय महासचिव में मौलाना मोहम्मद सालिम कासमी,लखनऊ,परवेज़ खान मुरादाबाद,मौलाना इदरीस कासमी स्वार,राष्ट्रीय संगठन मंत्री में प्रो नईम अख्तर नागपुर,महाराष्ट्र,अमानुल्लाह मुदस्सिर मुज़फ्फरपुर बिहार,कौसर खान स्वार,अफजाल अहमद शहडोल एमपी,राष्ट्रीय सचिव में मौलाना कमर कासमी,कांठ,कुंवर खान करनाल,हरियाणा,बाबू खान सदर,खान शुऐब यूनुस,राष्ट्रीय प्रवक्ता सय्यद आरिफ हसन सम्भल,राष्ट्रीय प्रचार मंत्री में सलीम बाबरी मुरादाबाद,नईम उद्दीन जयपुर राजस्थान,राहत जान खान रामपुर,साजिद खान त्रिलोक पूरी दिल्ली,रशीद गुलशन कुरैशी लक्ष्मीनगर दिल्ली,मीडिया प्रभारी मोहसिन खान रामपुर, राष्ट्रीय कार्यालय सेक्रेटरी मसरूर मिया अकरम रामपुर से शामिल रहे।
इस अवसर पर नव गठित राष्ट्रीय कमेटी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष अज़ीम इकबाल खान,प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शबाब खान,जिला अध्यक्ष असलम खान,नगर अध्यक्ष मास्टर बाबू अली,शाहबाज खान,अब्दुल सत्तार उर्फ लाल,फैज़ान खान,जफर खान,दिलावर खान,इकबाल खान,अर्शी खान और आरिज़ खान वग़ैरह बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।बैठक का संचालन मोहसिन खान ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here