सीतापुर से पानीपत जा रही बस पलटी।आधा दर्जन से ज़्यादा घायल,जिला अस्पताल में भर्ती।
रामपुर(मुजाहिद खाँ):सीतापुर से पानीपत जा रही एक निजी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई और बस पलटने से चीख़ पुकार मच गई और सूचना पर पुलिस भी पहुँच गई और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।मंगलवार देर रात मुरादाबाद और रामपुर के बीच रामपुर सीमा से मिले थाना मूंढापांडे के पास सीतापुर से पानीपत जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई और पलटी खाकर सड़क के साइड में नीचे की तरफ पलट गई बस पलटने से चीखपुकार मच गई और सवारियां बस से बाहर निकलने में लग गयी वहीं सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए भेजा।
हालांकि सड़क हादसा मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में हुआ है।बस पलटने से चीखपुकार मच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को पलटी हुई बस में निकाला और घायलों को इलाज के लिए करीब होने के चलते रामपुर जिला अस्पताल भेजा।बस पलटने से कई लोग घायल हो गए और सभी लोग रामपुर के जिला अस्पताल में एडमिट है।जो छह घायल हैं उनमें समीर कुमार हरदोई,राशिद सीतापुर
जगदीश सीतापुर,शाहिद अली सीतापुर,सुनील कुमार सीतापुर ओर नरेंद्र कौर करनाल हरियाणा की रहने वाले है।इनका रामपुर के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।बाकी लोगों को मुरादाबाद के अस्पताल में भेजा गया है।नजदीक होने की वजह से छह गंभीर लोगों को रामपुर के जिला अस्पताल लाया गया है।यहां पर उनका इलाज चल रहा है,फिलहाल यहां पर कोई मौत नहीं हुई है।