आसपास और कहीं भी अवैध काम होने की सूचना देने पर नये एसपी ने दिया गोपनीयता का आश्वासन।
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने सम्भाली रामपुर जिले की कमान।
रामपुर(मुजाहिद खाँ):चित्रकूट जिले से ट्रांसफर होकर आए 2014 बैच के आईपीएस रामपुर के नव नियुक्त एसपी अंकित मित्तल ने जिले का कार्यभार ग्रहण किया।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संसार सिंह,सीओ सिटी श्रीकान्त प्रजापति,सीओ स्वार धर्म सिंह मार्छाल,सीओ मिलक ओमकार नाथ शर्मा,सीओ बिलासपुर विद्या किशोर,सीओ केमरी अनुज कुमार चौधरी के साथ मीटिंग की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
वहीं मीडिया से हुई बातचीत में नये एसपी ने कहा कि जॉइन करने के बाद जिले का हालचाल जाना और पुलिस विभाग में दुर्व्यवहार और भ्र्ष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जनता के लिए उनकी समस्याओं और शिकायतों के लिए थाना स्तर से लेकर मेरे स्तर तक हर समय उपलब्ध हैं।यदि किसी की सुनवाई नहीं हो रही तो मेरा कार्यालय हर समय खुला है और दुर्व्यवहार की शिकायत आदि फोन से भी की जा सकती है उसका निस्तारण किया जाएगा।एसपी ने कहा कि रामपुर की जनता से भी यही अपील करूँगा कि सभी लोग सजग और सतर्क रहें,पुलिस का सहयोग करें।सहयोग से ही रामपुर का नाम और शोहरत बरकरार रख संकेंगे।साथ ही कहा गोपनीयता का आश्वासन देता हूँ अगर आपके सामने और आसपास कोई भी अवैध काम सट्टे,जुए,चरस,शराब कोई भी अवैध काम है तो सूचना दीजिए गोपनीयता रखी जाएगी।