शाहबाद (रामपुर) तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अरुण मणि तिवारी ने पूर्ति निरीक्षक वेद प्रकाश अग्रवाल के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार सड़क सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप स्वामियों एवं पेट्रोल पंप मैनेजर ओं के साथ एक बैठक बुलाई l जिसमें शाहाबाद क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप स्वामी एवं मैनेजर उपस्थित हुए जिसमें सड़क सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत उप जिलाधिकारी ने सभी पंप स्वामी व मैनेजरों को सख्त निर्देश दिए l
जिसमें बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी नियमों का पालन हो और दोपहिया वाहनों को बिना हेलमेट पेट्रोल आपूर्ति नहीं होगी,
महिला शौचालय, पुरुष शौचालय पंप कर्मचारियों द्वारा शौचालय संबंधी सफाई के लिए गाइडलाइन का पालन करने का सख्ती से आदेश दिया और पंप पर आवश्यक व्यवस्थाएं वाटर कूलर ,वाहनों में हवा भरने का पूरा इंतेज़ाम होना आवश्यक है व कोरोना गाइड लाइन के अंतर्गत मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग और सभी पंप चालकों को सख्त निर्देश दिया कि बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा और पेट्रोल पंप पर बोर्ड लगवाए जिस पर आवश्यक टोल फ्री नंबर साफ-साफ लिख जाए जिससे कि शिकायत सुनने वाले अधिकारी का सीधे उपभोक्ता से संपर्क हो सके l
इस मौके पर उप जिलाधिकारी अरुण मणि तिवारी के साथ पूर्ति निरीक्षक वेद प्रकाश अग्रवाल व शाहबाद क्षेत्र के सभी पंप स्वामी व सभी मैनेजर आदि मौजूद रहे l