भारतीय किसान यूनियन ने तहसील परिसर में लेखपालों को किया सम्मानित
शहाबाद (रामपुर) बीते दिन 20 जुलाई 2023 को भारतीय किसान यूनियन भानु के अधिकारी द्वारा तहसील पर तैनात क्षेत्र के ग्राम पर लेखपाल कानूनगो द्वारा शासनादेश पर किसान हित में किसानों को लाभान्वित किया गया जिनके कार्य को खुश होकर भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं सम्मानित किया गया l
सम्मानित करने वाले में भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आकिल खान ब्लॉक अध्यक्षआरिफ खान, तहसील महासचिव रामअवतार पाल, नंद किशोर सागर ,विक्रम सागर ,हनीफ खा ,आराम सिंह, राम अवतार ,गुलाम रसूल , विद्याराम , मोहम्मद उमर, समी ,मो उमर, अकरम खा का आदि किसान मौजूद रहे l