मोहर्रम के ताजियों के मद्देनजर उप जिलाधिकारी व क्षेत्र अधिकारी ने पुलिस बल के साथ की बाइक परेड
शाहबाद( रामपुर )उप जिलाधिकारी सुनील कुमार व क्षेत्र अधिकारी के एन आनंद ने मोहर्रम के ताजियों को लेकर प्रशासन अलर्ट दिखाई दिया जिसमें लोगों को पुलिस एवं प्रशासन की मौजूदगी के लिए आला अधिकारियों ने बाइकों पर पुलिस फोर्स को लेकर नगर में बाइक परेड की जोकि कोतवाली से होते हुए नगर के सभी चौराहों से होते हुए बजरंग चौक, बंगाली चौक, बिलारी चौराहे से चंदौसी चौराहे होते हुए रामपुर बस स्टैंड से होकर नगर में भ्रमण कर कोतवाली में समापन हुआ बीच-बीच में लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की बताया कि सावन के महीने में मोहर्रम के ताजिए का जुलूस निकाला जाएगा l
इसलिए शांति व्यवस्था कायम रखें और पुलिस का सहयोग करें, शरारती तत्वों पर पूरा ध्यान रखें अगर शरारती तत्व माहौल को खराब करने की कोशिश करें तब, पुलिस को सूचित करें ऐसे मामले में शरारती तत्व बख्शे नहीं जाएंगे
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक के पी यादव उपनिरीक्षक आदेश कुमार सिंह उप निरीक्षक अमित कुमार एवं अन्य पुलिस फोर्स मौजूद रहा l