डंपर ने राहगीर को मारी जोरदार टक्कर ,गंभीर रूप से घायल
शाहबाद (रामपुर) थाना सैफनी क्षेत्र के ग्राम खरसोल में बिलारी शाहाबाद मार्ग पर बीती देर शाम पेट्रोल पंप के सामने एक डंपर ने राहगीर को जोरदार टक्कर मारी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया इसकी सूचना थाना सैफनी प्रभारी को मिली प्रभारी के मौके पर पहुंच कर घायल को शाहबाद सीएससी पहुंचाया और शाहबाद सीएससी में उप जिलाधिकारी सुनील कुमार व क्षेत्राधिकार अतुल कुमार पांडे भी पहुंच गए और डॉक्टर से जल्द से जल्द प्रथम उपचार कर जिला रामपुर के लिए रेफर कर दिया गया जानकारी करने पर पता चला की घायल बबलू पुत्र रन सिंह निवासी अलाबगंज का था अस्पताल से जिला रामपुर को निकालने के कुछ देर बाद और अधिकारियों ने एंबुलेंस की सूचना ली सूचना में पता चला कि शाहाबाद के रामगंगा पुल पर एंबुलेंस जाम में फंसी हुई है यह सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकार अतुल कुमार पांडे ने रामगंगा पुल पर पहुंचकर जाम को खुलवाकर सबसे पहले एंबुलेंस को निकलवाया l