नगर पंचायत कर्मचारियों ने गोवंश को पकड़कर गौशाला में भेजा
शाहाबाद (रामपुर) नगर पंचायत शाहाबाद में कई दिनों से गोवंश को पकड़कर गौशाला भेजने का कार्य चल रहा है जिसमें बीते दिन सोमवार को नगर पंचायत कर्मियों ने आवारा गोवंश जिससे राहगीरों को एवं किसानों को जान माल की हानि की संभावना बनी रहती है पकड़कर गोशाला भेजा है l
जिलाधिकारी रामपुर के आदेश पर तेजी के साथ गोवंश को पकड़ने का कार्य नगर पंचायत शाहबाद द्वारा किया जा रहा है
जिसके क्रम में तीसरे दिन भी गोवंश पकड़े जाने का अभियान जारी रहा जिसके अंतर्गत नगर से चार आवारा गोवंश को पकड़कर गौशाला भेजा गया l
इस मौके नगर पंचायत टीम में लिपिक नावेद मियां,प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन मुजीब मियां, विकास, संजू, गिरीश,आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे l