जैक की मदद से उठाते समय दो मंजिला मकान गिरा..
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के तालडा मे बड़ा हादसा हो गया ठेकेदार द्वारा जैक की मदद से उठाने के दौरान मुरसलीन का दो मंजिला मकान अचानक भर भराकर गिर गया। जिसके नीचे 20 मजदूर दब गए। यह देखकर ठेकेदार मौके से फ़रार हो गया।
डीएम -एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्य युद्ध स्तर पर चलाकर मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालना शुरू किया। अब तक 14 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से एक मजदूर मोहित निवासी मुरादाबाद की मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक राहत कार्य जारी हैं I
हादसे में हताहत होने वाले मजदूरों के नाम क्रमशः
घायलों के नाम..
1.नवनीत पुत्र तारा सिंह, निवासी खाबली अव्वल, तहसील बिलारी, जिला मुरादाबाद।
2.राहुल पुत्र धीर सिंह, निवासी खाबली अव्वल, तहसील बिलारी, जिला मुरादाबाद।
3.राहुल पुत्र विजेंद्र सिंह, निवासी खाबली अव्वल, तहसील बिलारी, जिला मुरादाबाद।
4.विपिन पुत्र रामवीर, निवासी खाबली अव्वल, तहसील बिलारी, जिला मुरादाबाद।
5.अनुराग पुत्र तीर्थ, निवासी खाबली अव्वल, तहसील बिलारी, जिला मुरादाबाद।
6.विक्की पुत्र गुरपाल, निवासी रायपुर कम्हेड़ा, थानाः सेफनी, जनपद रामपुर।
7.रामचंद्र पुत्र रामसेवक, निवासी रायपुर कम्हेड़ा, थानाः सेफनी, जनपद रामपुर।
8.हरिश्चंद्र पुत्र मलखान, निवासी रायपुर कम्हेड़ा, थानाः सेफनी, जनपद रामपुर।
9.सुनील पुत्र मोर मुकुट, निवासी लोदीपुर, थाना शाहाबाद, जिला-रामपुर।
10.आदित्य पुत्र सतपाल, निवासीः लोदीपुर, थाना शाहाबाद, जिला-रामपुर।
11.अरुण कुमार पुत्र राम अवतार, निवासी लिलोहर बुजुर्ग, थाना सिरौली, जिला बरेली।
12.संजीव पुत्र राम अवतार, निवासी रेवडी, जनपद रामपुर।
13. डब्लू उर्फ शिवा पुत्र राम अवतार, निवासी रेवडी, जनपद रामपुर।