कुंदरकी में ट्रांसफार्मर ठप, विभाग की लापरवाही से ग्रामीण बेहाल

कुंदरकी में ट्रांसफार्मर ठप, विभाग की लापरवाही से ग्रामीण बेहालसम्वाददाता आरिफ मियां

कुंदरकी (मुरादाबाद)।
कुंदरकी क्षेत्र के ग्राम भीखनपुर कुर्रवाड़ा के लोगों को पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी और अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, बुधवार की देर रात लगभग 11 बजे गांव का ट्रांसफार्मर अचानक ठप हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना विद्युत केंद्र पर दी, लेकिन विभागीय कर्मचारियों की लेट-लतीफी और उदासीनता के कारण आज तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका।

गांव के लोग बिजली न आने से बेहाल हैं। गर्मी में जहां बच्चे और बुजुर्गों का जीना दुश्वार हो गया है, वहीं पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित होने लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग की इस लापरवाही से उन्हें दिन-रात भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वे विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

गौरतलब है कि विभागीय लेट-लतीफी और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को हर साल ऐसी समस्या झेलनी पड़ती है। इस बार भी हालात वही हैं, जिससे आमजन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here