सैफनी में भारतीय मोदी आर्मी की बैठक, सामाजिक मुद्दों पर हुई अहम चर्चा
सम्वाददाता सय्यद आरिफ मियां
कुन्दरकी/सैफनी/रामपुर। भारतीय मोदी आर्मी के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समाज और सोसाइटी से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों और जिम्मेदार साथियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश से सचिव हकीम एवं परवेज चौधरी, कार्यालय प्रभारी रईस खान, राष्ट्रीय सलाहकार सुल्तान खान, राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. मशकूर अली, राष्ट्रीय मंत्री शहंशाह, ब्लॉक अध्यक्ष शमशाद, तहसील अध्यक्ष वाहिद भाई, ब्लॉक अध्यक्ष दिलशाद भाई, जिला महासचिव एडवोकेट मुस्तफा हुसैन, प्रदेश सचिव एडवोकेट सैयद शादाब मियां और जिला सचिव सैयद वारिस मियां सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने, संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने तथा आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाने पर बल दिया गया। पदाधिकारियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ-सफाई, बेरोज़गारी, महिला सुरक्षा, नशामुक्ति और सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुँचाने जैसे विषयों पर ठोस कार्ययोजना की जरूरत पर चर्चा की।
संगठन स्तर पर सदस्यता बढ़ाने, वार्ड/मोहल्ला स्तर तक पहुँच बनाने और नियमित जनसंपर्क अभियान चलाने पर सहमति बनी। स्थानीय प्रशासन के समक्ष जनसमस्याओं को तथ्यों सहित रखने, समय–समय पर जनसुनवाई करने और आवश्यकतानुसार ज्ञापन सौंपने की रूपरेखा पर भी विचार हुआ।
युवाओं और विधि-जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने, तथा जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य शिविर और सहायता शिविर आयोजित करने के सुझाव सामने आए। बैठक में यह भी कहा गया कि सोशल मीडिया और जनसंपर्क दोनों मोर्चों पर समन्वित प्रयास किए जाएंगे, ताकि संगठन की गतिविधियाँ पारदर्शी और प्रभावी रहें।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पदाधिकारियों ने समाजहित के मुद्दों पर एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प दोहराया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई और अगली समीक्षा बैठक शीघ्र आयोजित करने की बात कही गई।