यूपी में पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर रिश्वत मांगने वालों पर गिरेगी गाज, पुलिस ने जारी किया आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में होने वाली रिश्वतखोरी पर सख्त रुख अपनाया है। अब किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा सत्यापन के नाम पर रुपये मांगने पर सीधी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है और दोषी पर तत्काल कार्रवाई होगी।

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, पासपोर्ट सत्यापन के लिए किसी भी पुलिस अधिकारी को पैसे देना आवश्यक नहीं है। अगर कोई पुलिसकर्मी आवेदक से धन की मांग करता है, तो नागरिक उसके नाम, नियुक्ति स्थल और अपनी आवेदन संख्या के साथ पूरी जानकारी तुरंत यूपी पुलिस को दें।

यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर स्पष्ट लिखा है—
“किसी भी पुलिस अधिकारी को पासपोर्ट सत्यापन हेतु पैसे देने की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई पैसे की मांग करता है तो आवेदक के नाम, आवेदन संख्या और संबंधित पुलिसकर्मी का विवरण हमें उपलब्ध कराएं, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
👉 ट्वीट लिंक यहां देखें

संभल निवासी एक युवक ने हाल ही में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। वेरिफिकेशन के दौरान एक पुलिसकर्मी ने उससे पैसे की मांग की। उस व्यक्ति ने तुरंत यूपी पुलिस को पुलिसकर्मी का नाम, तैनाती का स्थान और अपनी आवेदन संख्या बताते हुए शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने संबंधित अधिकारी पर जांच शुरू कर दी।

इस पहल से आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी और पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी। पुलिस का कहना है कि यदि आपके साथ भी इस तरह की घटना हो तो बिना हिचके शिकायत करें, कार्रवाई तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here