शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि. के पदाधिकारियों ने मुरादाबाद कमिश्नर से की मुलाकात

केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में एक साल का कार्यकाल बढ़ाने पर दी बधाई

शाहाबाद(जदीद न्यूज़) पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शनिवार को मुरादाबाद पहुंचकर कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश में उन्हें 1 साल के कार्यकाल बढ़ने पर बधाई दी। इस अवसर पर शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आफताब ने रामपुर चौराहा और बिलारी चौराहा के सौंदर्यकरण का सुझाव दिया। वहीं संगठन के महासचिव सिफत मियां ने सभी पेट्रोल पंप पर बंद पड़े बेबी फीडिंग रूम को शुरू कराने का भी सुझाव दिया।

इस मौके पर पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक बीपी विद्यार्थी, संस्थापक एहसान खान, उपाध्यक्ष राजीव कुमार भटनागर, उपाध्यक्ष शराफत हुसैन हस्सानी, उपाध्यक्ष आकाश शंकर,कोषाध्यक्ष मुस्तफा अली , संगठन मंत्री विनोद गुप्ता, सचिव जहीर खान, सचिव तकरीर अहमद, सचिव सुमित कुमार, सदस्य फैजान खां, सदस्य जहीन खान आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here