ब्रेज़ा और ईको की टक्कर, दोनों परिवार हुए घायल
कुंदरकी (ज़दीद न्यूज)। क्षेत्र के भीखनपुर कलवाड़ा के पास रविवार शाम एक सड़क हादसा हो गया, जब ब्रेज़ा कार (नंबर UP23AP3692) और ईको वाहन (नंबर UP38Q9356) आपस में टकरा गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रेज़ा का टायर अचानक फट जाने से चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही ईको से टक्कर हो गई।
हादसे के समय दोनों वाहनों में परिवार मौजूद थे। गनीमत रही कि कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ और सभी को हल्की-फुल्की चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद राहगीरों ने दोनों वाहनों में सवार परिवारों की मदद की। घायल व्यक्तियों को स्थानीय ऑटो में बैठाकर नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सभी घायलों की हालत स्थिर है और कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है। पुलिस को सूचना दे दी गई है, और घटनास्थल पर जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान में ब्रेज़ा के टायर फटने को हादसे का मुख्य कारण बताया गया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा और वाहनों के नियमित निरीक्षण की अपील की है ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।