नगर पंचायत अध्यक्षा ज़ीनत मेहदी ने दिवंगत माता-पिता एवं उस्ताद की स्मृति में जे.एल.एम. इंटर कॉलेज में दो कमरों की रखी संगे-बुनियाद

नगर संवाददाता, कुन्दरकी
नगर पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती ज़ीनत मेहदी ने रविवार को नगर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान जे.एल.एम. इंटर कॉलेज परिसर में दो नवीन कक्षाओं के निर्माण हेतु संगे-बुनियाद (शिलान्यास) रखी। यह कार्य उन्होंने अपने दिवंगत पिता मरहूम अलीजान ख़ाँ, माता मरहूमा चंदा बी, तथा पूर्व प्रधानाचार्य एवं मार्गदर्शक उस्ताद मरहूम इशरत जावेद की स्मृति में भावपूर्ण श्रद्धांजलि स्वरूप किया। इस अवसर पर उनके साथ नगर के प्रमुख अधिवक्ता और उनके पति मेहदी हसन एडवोकेट भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, नगर के गणमान्य नागरिक, शिक्षा विभाग के अधिकारी, छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन-ख़्वानी से

संगे-बुनियाद कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत कुरआन-ख़्वानी से हुई, जिसके बाद एक संक्षिप्त श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री फैयाज़ अहमद ने कार्यक्रम का संचालन किया और उपस्थितजनों को मरहूम शख्सियतों के योगदान और उनके सामाजिक, शैक्षणिक मूल्यों से अवगत कराया।

ज़ीनत मेहदी ने कहा – “यह श्रद्धांजलि शिक्षा को समर्पित है”

इस भावुक अवसर पर संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्षा ज़ीनत मेहदी ने कहा:

“हम जो कुछ भी हैं, वो अपने बुज़ुर्गों और उस्तादों की दी हुई तरबियत और दुआओं की बदौलत हैं। मेरे माता-पिता ने हमेशा इंसानियत और शिक्षा को सर्वोपरि माना। मेरे उस्ताद इशरत जावेद साहब ने मुझे जीवन के हर मोड़ पर सही मार्ग दिखाया। यह निर्माण कार्य मेरी ओर से उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि है। “उन्होंने आगे कहा कि यह प्रयास न केवल एक भावनात्मक जुड़ाव है, बल्कि नगर की भावी पीढ़ी को बेहतर शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक छोटा-सा कदम भी है।

मेहदी हसन एडवोकेट ने शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग का दिया आश्वासन

चेयरपर्सन पति एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मेहदी हसन एडवोकेट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा: नगर के विकास में शिक्षा की भूमिका सबसे अहम होती है। विद्यालय में कक्षाओं की कमी को दूर करने हेतु यह कार्य किया गया है। आगे भी हम हरसंभव प्रयास करेंगे कि छात्रों को बेहतर वातावरण और सुविधाएं मिलें। “उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि दिवंगत उस्ताद इशरत जावेद न केवल एक शिक्षक थे, बल्कि समाज के लिए प्रेरणास्रोत भी थे।

विद्यालय प्राचार्य ने जताया आभार

विद्यालय के प्राचार्य श्री मोहम्मद तारिक ने नगर पंचायत अध्यक्षा ज़ीनत मेहदी एवं उनके परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—”विद्यालय में लगातार छात्रों की संख्या बढ़ रही है, जिससे कक्षाओं की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। यह दो कमरे विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होंगे।”

स्थानीय समाज में मिला सकारात्मक संदेश

इस पहल को लेकर नगर में सकारात्मक वातावरण बना है। कई अभिभावकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस कार्य की सराहना की है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा शिक्षा को प्राथमिकता देना समाज में बदलाव की दिशा में एक अच्छा संकेत है। कार्यक्रम का समापन दुआ और मिठाई वितरण के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here