मासिक बैठक में शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के विस्तार पर दिया ज़ोर
वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए हर जगह खड़ा मिलेगा संगठन
शाहबाद(जदीद न्यूज़) रविवार को शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि. की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आफताब ने की। मासिक बैठक में बोलते हुए अध्यक्ष आफताब ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। वहीं महासचिव सिफत मियां ने कहा कि यह संगठन पत्रकारों पर होने वाले अन्याय के खिलाफ हमेशा खड़ा रहेगा। प्रवक्ता अखिलेश रस्तोगी ने सभी पत्रकारों से एकजुटता बनाए रखने का आव्हान किया। बैठक में उपाध्यक्ष शराफत हुसैन हस्सानी और उपाध्यक्ष आकाश शंकर ने संगठन के विस्तार को लेकर अपनी राय दी। वहीं संस्थापक एहसान खां ने कहा कि हमारे संगठन में सभी पत्रकारों का स्वागत है, इसीलिए जल्द ही हम अपने संगठन का विस्तार अन्य जिलों में भी करेंगे। बैठक में आने के लिए सभी पत्रकारों का संरक्षक वीपी विद्यार्थी ने आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुहैल खां एड. ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ है इसीलिए पत्रकारों पर होने वाले आपराधिक हमलों के खिलाफ प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए। मासिक बैठक में संगठन के अध्यक्ष आफताब, महासचिव सिफत मियां, संस्थापक एहसान खां, प्रवक्ता अखिलेश रस्तोगी, संरक्षक वीपी विद्यार्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुहैल खां, उपाध्यक्ष आकाश शंकर, उपाध्यक्ष राजीव भटनागर, उपाध्यक्ष शराफत हुसैन हस्सानी, संगठन मंत्री विनोद गुप्ता, विधिक सलाहकार अभिषेक शर्मा, महिला अध्यक्ष नेहा गुप्ता,कोषाध्यक्ष मुस्तफा अली, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ छोटे, संगठन प्रचार मंत्री धर्मेंद्र सागर, सचिव जहीर खां, सचिव सुमित कश्यप, फहीम आतिश, फैजी खां, तकरीर अहमद, विजय कुमार, जहीन खां आदि रहे।