वरिष्ठ पत्रकार सिफत मियां  को उमराह के लिए  शाहाबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन  व व्यापार मंडल ने  फूल मालाओं के साथ दी विदाई

शाहबाद (जदीद न्यूज़) पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि के महासचिव सिफत मियां उमराह करने  बृहस्पतिवार (जुमेरात)सुबह सऊदी अरब के लिए रवाना हो गए। इससे पहले बुधवार शाम में आंवला के चेयरमैन आबिद अली, शाहबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश चंद गुप्ता, समाजसेवी जीके पाठक और विधान केसरी के ब्यूरो चीफ हसन कमाल ने पत्रकार सिफत मियां के घर जाकर फूल मालाएं पहनाकर उनको बधाई दी और उनकी यात्रा सकुशल पूरी होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं दूसरी तरफ शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी अपने साथी के घर पहुंचकर उनको गले फूल मालाएं पहनाकर उनको मुबारकबात दी।

इस दौरान संरक्षक वीपी विद्यार्थी, अध्यक्ष आफताब बैग, कार्यकारी अध्यक्ष राजीव भटनागर, आकाश शंकर, अभिषेक शर्मा, संस्थापक एहसान खां, प्रवक्ता अखिलेश रस्तोगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुहैल खां, उपाध्यक्ष शराफत हुसैन हस्सानी, कोषाध्यक्ष मुस्तफा अली, संगठन मंत्री विनोद गुप्ता, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ छोटे, सचिव जहीर खां, सचिव सुमित कश्यप, फैजी खां, इरफान मलिक, तकरीर अहमद आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here