कुंदरकी में सनसनी: आम के बाग में युवक का शव, सिर में गोली का घाव, पास में तमंचा मिला — आत्महत्या या हत्या?
मुरादाबाद। कुंदरकी कस्बे में बुधवार सुबह उस वक्त दहशत फैल गई, जब कस्बे से सटे आम के बाग में एक युवक की लाश पड़ी मिली। सिर में गोली का घाव और पास में पड़ा तमंचा इस पूरे मामले को रहस्यमयी बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गई और पूरे इलाके को घेराबंदी कर लिया।

मृतक की पहचान मोहल्ला कर स्थान निवासी अजीब (उम्र करीब 28 वर्ष) के रूप में हुई है। अजीब कस्बे में ही सैलून चलाता था। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10 बजे कुछ ग्रामीण बाग के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने शव देखा और शोर मचा दिया। कुछ ही देर में सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
घटनास्थल से मिला तमंचा
पुलिस ने पड़ताल में पाया कि युवक के सिर में नजदीक से गोली मारी गई है। वहीं शव के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी।
फॉरेंसिक टीम जुटा रही साक्ष्य
घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से नमूने इकट्ठा किए और तमंचे की बैलिस्टिक जांच कराए जाने की बात कही। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गोली चलाने से पहले युवक अकेला था या किसी और की मौजूदगी भी रही।
परिजनों में मातम, कस्बे में चर्चाओं का बाजार गर्म
अजीब की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं। कुछ लोग इसे अवसाद में उठाया कदम मान रहे हैं, जबकि कुछ लोग किसी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं।
पुलिस जांच जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। आत्महत्या और हत्या—दोनों ही एंगल पर पुलिस काम कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही असली वजह सामने आएगी।