अधेड़ की रामगंगा नदी में डूबने से मौत
पशु चराने गए थे, घर नहीं लौटे तो रातभर की तलाश; मधुपुरी से शव बरामद
शाहाबाद/सैफनी नगर के मोहल्ला खेड़ा निवासी 50 वर्षीय अल्लू की रामगंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। रविवार दोपहर पशु चराने गए अल्लू का शव सोमवार सुबह करीब चार बजे मधुपुरी के पास नदी से बरामद किया गया है। अल्लू रविवार दोपहर अपने पशुओं को रामगंगा नदी के समीप चराने गए थे। देर रात तक जब वे घर नहीं लौटे और उनके पशु अकेले वापस आ गए, तो परिवार को चिंता हुई। परिजनों ने तुरंत उनकी तलाश शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने परिवार के साथ मिलकर रात भर अल्लू की तलाश की। घटना की सूचना मिलने पर नगर चेयरमैन फैजान खान भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों ने भी नदी में काफी खोजबीन की। घंटों की मशक्कत के बाद, सोमवार सुबह मधुपुरी की तरफ रामगंगा नदी से अल्लू का शव बरामद किया गया।
शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही आस-पड़ोस के लोग भी अल्लू के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। इस हादसे से पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।