शाहाबाद में नवागत उप जिलाधिकारी ने संभाला चार्ज
शाहबाद (जदीद न्यूज़)डीएम जोगिंदर सिंह ने मंगलवार देर शाम में दो पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। शाहबाद से एसडीएम हिमांशु उपाध्याय को हटाते हुए डिप्टी कलेक्टर आशुतोष कुमार को शाहबाद का नया उपजिलाधिकारी बनाया गया ।
आपको बताते चले कि आशुतोष कुमार दो माह पूर्व ही जनपद में आए थे और रामपुर में डिप्टी कलेक्टर थे। एसडीएम आशुतोष कुमार 2001 में नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुए थे, और 2020 बैच में पदोन्नति कर एसडीएम बने थे। आशुतोष कुमार मूल रूप से जनपद गोरखपुर के निवासी है और रामपुर आने से पहले गाजीपुर की मोहम्मदाबाद, कासिमाबाद और जखनियां तहसीलों में एसडीएम रह चुके है।