उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दो दिवसीय जोनल क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ समापन
शाहाबाद (अनमोल टाइम्स)राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में दो दिवसीय जोनल क्रीडा प्रतियोगिता 2025 का आयोजन शुक्रवार 3 अक्टूबर के दिन से प्रारंभ हुआ जो शनिवार 4 अक्टूबर को जाकर समाप्त हुआ। इस दो दिवसीय जोनल क्रीडा प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ अन्य कई विद्यालयों के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया।तहसील स्तरीय जोनल क्रीडा प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उप जिलाधिकारी शाहबाद आशुतोष कुमार का विद्यालय प्रधानाचार्य देवेश कुमार सिंह ने बैज लगाकर सम्मानित किया। वहीं मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिताओं में 100 मी सीनियर बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़ और 3000 मीटर दौड़ जूनियर और सब जूनियर वर्ग की हुई। इसके साथ ही जूनियर और सब जूनियर वर्ग की ही चक्का फेंक, हाई जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेंक, भाला फेंक, हैमर थ्रो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आए खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया।