पति के साथ पत्नी दशहरा का मेला देखने आई पत्नी हुई फरार
शाहबाद (जदीद न्यूज़) बीते दिन शुक्रवार को रामलीला के दशहरा मेला देखने पति पत्नी आए मिली जानकारी के अनुसार 10 दिन पूर्व दोनों की शादी रीति रिवाज के अनुसार हुई थी निवासी भीतरगांव के युवक की शादी 10 दिन पूर्व जिला अंबेडकर नगर से हुई थी दशहरा के मेले से पत्नी फरार हो गई काफी ढूंढने पर पत्नी का पता नहीं लगा और बीते दिन शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में पति अपनी पत्नी की गायब होने की सूचना लिखित रूप में दी और उसकी बरामद की गुहार लगाई पति का आरोप है कि उसकी पत्नी एक नंबर से लगातार बात करती थी l