शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के पदाधिकारी ने नवनियुक्त एसडीएम से की मुलाकात
शाहबाद (जदीद न्यूज़)नगर के एकमात्र रजिस्टर्ड संगठन शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने नवनियुक्त उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार से मुलाकात की और उन्हें संगठन से जुड़े पत्रकारों के बारे में बताया। इस दौरान संगठन के संरक्षक वीपी विद्यार्थी ने एसडीएम आशुतोष कुमार को रामचरित्र मानस भेंट की। मुलाकात के दौरान पत्रकार संगठन ने पत्रकारों के हितों से जुड़े मुद्दे रखें। शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि के अध्यक्ष आफताब ने एसडीएम आशुतोष कुमार से कहा कि प्रशासनिक अफसर पत्रकारों के अभिभावक की तरह होते है, प्रशासन पत्रकारों से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए उसका समाधान कराए, पत्रकार लोकतन्त्र का चौथा स्तंभ है, उसकी रक्ष बेहद जरूरी है। महासचिव सिफत मियां ने सभी पत्रकार साथियों का परिचय कराया। इस दौरान संस्थापक एहसान खां, कार्यकारी अध्यक्ष राजीव भटनागर, कार्यकारी अध्यक्ष/ प्रभारी पश्चिम आकाश शंकर, कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व क्षेत्र प्रभारी अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष शराफत हुसैन हस्सानी, प्रवक्ता अखिलेश रस्तोगी, संगठन मंत्री विनोद गुप्ता, महिला विंग अध्यक्ष नेहा गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुस्तफा अली, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ छोटे, सचिव सुमित कश्यप, सचिव जहीर खां, सचिव इरफान मलिक, फैजी खां, फहीम आतिश, तकरीर अहमद, शान, जहीन खां आदि रहे।