रामपुर l ( जदीद न्यूज़ ) स्वार-टाण्डा विधायक अब्दुल्लाह आज़म ने नॉमिनेशन रद्द होने के आये हाई कोर्ट के फैसले पर कहा हम अदालत का सम्मान करते हैं।फैसला आया है लेकिन अंतिम नहीं है।
इस फैसले के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे।अपील करना हमारा संवैधानिक अधिकार है।और हमें उम्मीद है इंसाफ मिलेगा और जिन्होंने भी हाइकोर्ट के आये इस फैसले पर मिठाइयां बांटी हैं उनकी मिठास ज़्यादा दिन नहीं चलेगी।
ज़्यादा खुश होने की बजाये चुनाव लड़ लें औक़ात पता चल जायेगी।कहा स्वार टाण्डा की जनता हमारे साथ है अब भी और 2022 के इलेक्शन में भी जनता उनको उनकी औक़ात बता देगी।