शाहबाद (रामपुर) साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान लगभग 11:00 बजे सेक्टर मजिस्ट्रेट शाहाबाद में पहुंचे और पूरे शाहबाद का जाएगा लिया और जिला पंचायत रामपुर के अपर मुख्य अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता ने शाहबाद क्षेत्र में सख्ती की।
उन्होंने बगैर मास्क घूम रहे लोगों को हिदायत जारी की। शनिवार को प्रतिबंध के दौरान वह सुबह से ही शाहबाद पहुंच गए। उन्होंने शाहबाद, सैफनी और ढकिया में प्रतिबंधत का मुआयना लिया। इस दौरान कुछेक दुकानें खुली मिलीं, जिन्हें बंद कर सख्त हिदायत दी गई। साथ ही बगैर मास्क घूम रहे लोगों को हिदायत के साथ ही मास्क की उपयोगिता और जरूरत के बारे में समझाया। कहा कि कोरोना से लड़ाई में सभी का योगदान जरूरी है।