रामपुर (जदीद न्यूज) ।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिला रामपुर के पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम को प्रदान किया गया प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर मेडल)को अपर पुलिस महानिदशक द्वारा लगाकर सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा जिला रामपुर के पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम को अपने पदीय कर्तव्यों एवं उल्लेखनीय व असाधारण कार्यों के लिए 15 अगस्त 2020 के अवसर पर ‘‘प्रशंसा चिन्ह’’(सिल्वर मेडल)प्रदान किया गया।पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम को प्रदत्त उक्त ‘‘प्रशंसा चिन्ह’’(सिल्वर मेडल) को 18 अगस्त को अपर पुलिस महानिदेशक,बरेली ज़ोन बरेली अविनाश चन्द्र द्वारा लगाकर सम्मनित किया गया और उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दीं।