रामपुर l नगर पालिका चेयर पर्सन फातिमा जबीं ने सफाई व्यवस्था की ज़मीनी हक़ीक़त जानने के लिए शहर का औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण में जहाँ जहाँ कमियां पाई गई वहां संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को नाराज़गी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्य करने के निर्देश दिए।
नगर पालिका चेयरपर्सन फातिमा जबीं ने शहर में साफ सफाई व्यवस्था की हक़ीक़त जानने के लिए औचक निरीक्षण किया।इस दौरान वार्ड संख्या 28 और 35 में निरीक्षण के दौरान मज़ार अल्ला हू दादा के पास के नाले पर नाला गैंग लगाकर सफाई होती पाई गई।निरीक्षण के दौरान देखा कि बाल्मीकि बस्ती से मजार अल्ला हू दादा तक डाली गई सीवर लाइन बैठ गई है जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। जिस पर चेयरपर्सन द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा मौके पर ही जल निगम के सहायक अभियंता को फोन कर सीवर लाइन को तत्काल सही कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा वार्ड संख्या 12 के निरीक्षण के दौरान डायमंड टॉकीज से स्टार चौराहे तक जगह-जगह नालियां भरी हुई पाई गई जिस पर तत्काल सफाई कराने के लिए सफाई निरीक्षक तथा सफाई नायक को निर्देशित किया।
इसके साथ ही वार्ड 12 में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाए जाने पर वार्ड के सफाई निरीक्षक और सफाई नायक को कड़ी चेतावनी भी दी गई।साथ ही निरीक्षण के दौरान चेयरपर्सन फात्मा जबीं ने लोगों से कोविड-19 महामारी संक्रमण के चलते ख़ुद भी साफ सफाई रखने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने के लिए भी जागरूक किया।इस दौरान नगरपालिका अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।