रामपुर (जदीद न्यूज़ ):-लालपुर पुल के अधूरे पड़े निर्माण को पूरा कराये जाने के सम्बंध में युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष नोमान खां ने लखनऊ पहुंचकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अजय कुमार लल्लू से मुलाकात की।

जिसमें निर्माण न होने कारण लोगो को हो रही परेशानियो से अवगत कराया और इस सम्बन्ध में प्रदेश अध्यक्ष को पत्र सौंपकर विधानसभा में लालपुर पुल का मुद्दा उठाने की मांग की।

प्रदेश अध्यक्ष ने इस सम्बन्ध में आशवासन दिया और मौजूदा सरकार में पीडब्ल्यूडी मन्त्री केशव प्रसाद मौर्या को पत्र लिखकर रामपुर टांडा मार्ग पर स्थित लालपुर के पुल को सपा सरकार में तोड़ दिया गया था जिस का पुनर्निर्माण विगत 4 वर्षो से लंबित पड़ा हुआ है जिससे टांडा तहसील का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटने की वजह से पांच लाख की आबादी प्रभावित हो रही है।

और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को विवश है।अनुरोध किया कि क्षेत्रीय जनता की परेशानी को देखते हुए जनहित में उक्त पुल के तत्काल निर्माण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश निर्गत करने का कष्ट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here