कुर्की कर सामान ले जाते हुए पुलिस कर्मी

रामपुर (जदीद न्यूज़ ):- पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के निर्देशन में आज थाना कोतवाली पुलिस द्वारा न्यायालय द्वारा मु0अ0सं0-552/2019 धारा 420,409 भादवि थाना कोतवाली में निर्गत कुर्की आदेश 2 जून 2020 अभियुक्त अज़हर अहमद खां पुत्र अज़ीज़ अहमद खां पूर्व चेयरमेन नगरपालिका रामपुर निवासी मकान नम्बर 46 कटरा जलालुद्दीन थाना गंज के अनुपालन में घर पर चल सम्पत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की गयी।

पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अजहर खां के घर की पुलिस ने की कुर्की*
कुर्की कर सामान भरते हुए कर्मचारी

कुर्की की कार्यवाही के समय इंस्पेक्टर कोतवाली,सिविल लाइन,गंज,महिला थाना,एण्टी रोमियो स्क्वायड मय पुलिस बल के मौके पर मौजूद रहा।

अभियुक्त अजहर अहमद खां के विरूद्ध जनपद में कुल 16 अभियोग पंजीकृत हैं।अभियुक्त की लगातार फरारी के चलते कुर्की की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here