मोहम्मद अली जोहर यूनिवर्सिटी
मोहम्मद अली जोहर यूनिवर्सिटी

रामपुर(जदीद न्यूज़):- मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में लॉ फैकल्टी द्वारा एक सप्ताह का उन्मुखीकरण (ओरिएंटेशन) का कार्यक्रम 24 अगस्त सोमवार से प्रारंभ होने जा रहा है जिसमें इस वर्ष 12th, इंटरमीडिएट में सफल हुए छात्र एवं छात्राओं को बारहवीं कक्षा के उपरांत शिक्षक के अवसर की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

जो छात्र सफलतापूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लेंगे उनको विश्वविद्यालय द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।जो छात्र इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वह दूरभाष नंबर +91 931 44354 पर संपर्क कर सकते हैं।

या दिए गए लिंक पर रजिस्टर कर सकते हैं।
http://forms.gle/ubSLHPTNrBYQRTW6A ^(https://jadidnews.in/goto/http://forms.gle/ubSLHPTNrBYQRTW6A)
इसके साथ ही कार्यक्रम में हर एक दिन अलग-अलग विषय पर चर्चा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here