बीएसए कार्यालय पर सीडीओ और एडीएम के निरीक्षण में बीएसए सहित सभी कर्मचारी मिले ग़ैर हाज़िर।
रामपुर (जदीद न्यूज़) मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने सुबह 10:30 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में मात्र एक महिला कर्मी ही उपस्थित पाई गई तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य स्टाफ कार्यालय में उपस्थित नहीं मिला।
मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मौके पर तलब किया तथा कहा यह स्थिति अत्यंत गंभीर है।इसलिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इस संबंध में दो दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रेषित करें तथा अनुपस्थित कार्मिकों के वेतन आहरण पर रोक लगाने के साथ ही उन कार्मिकों से भी स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां अधिकारियों के पहुंचते ही कार्यालय के बाहर घूम रहे अनाधिकृत लोगों में भगदड़ मच गई।कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया जिसमें उन्होंने पाया कि कुछ कार्मिकों के अल्पअवकाश का प्रार्थना पत्र बिना स्वीकृत कराए ही उपस्थिति रजिस्टर में संलग्न है,इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कार्यालय के आसपास अनाधिकृत लोगों की भीड़ एवं कार्मिकों की समय से उपस्थिति न होना इस बात का प्रमाण है कि कार्यालयाध्यक्ष का अपने कार्यालय के कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं है।जिससे कार्यालय के विभिन्न पटलों पर कार्य सुचारू रूप से नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने यात्री कर अधिकारी एवं संभागीय निरीक्षक प्राविधिक का स्पष्टीकरण तलब किया तथा निर्देशित किया कि वे अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करके प्रस्तुत करें।कार्यालय में अभिलेखों का बेहतर रखरखाव न होने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कार्यालय के आसपास दलाल एवं अनाधिकृत लोगों की भीड़ किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए तथा ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराए।