रामपुर (जदीद न्यूज) l थाना अज़ीमनगर क्षेत्र में करनपुर गांव के पास स्वार रोड पर बाजपुर से आ रही निजी बस और बाइक की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी और दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि बस टक्कर के बाद गड्ढे में पलट गई।टक्कर में घायल हुए दोनो बच्चों की जिला अस्पताल में मौत हो गई साथ ही घायल महिला को भर्ती कर लिया गया और महिला के पति को इलाज के लिए बरेली रेफर कर दिया जहाँ रास्ते मे ही मौत हो गयी।
यूनुस उम्र 32 साल निवासी काशीपुर आंगा थाना गंज अपनी पत्नी अरमाना उम्र 28 साल और बेटों अहद उम्र 6 साल व असद उम्र 4 साल को बाइक पर लेकर मरीज़ को देखने के लिए मेहंदीपुर गांव जा रहे थे इसी दौरान थाना अजीमनगर इलाके के मुरसेना के आगे करनपुर गांव पास बाज़पुर उत्तराखंड से आ रही निजी बस से टक्कर हो गई जिसमें बस रोड के किनारे बड़े खड्डे में पलट गई।
टक्कर से मौक़े पर भीड़ जमा हो गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भेज दिया जबकि बस में सवार यात्री सुरक्षित रहे।अस्पताल पहुंचने पर दोनो बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और महिला को अस्पताल में भर्ती करने के साथ ही घायल पति की हालत गम्भीर होने पर इलाज के लिए बरेली रैफर कर दिया गया जहाँ रास्ते में ही घायल यूनुस की भी मौत हो गयी।इसी दौरान सूचना पर पहुँचे परिजनों में परिवार के दो बच्चों और यूनुस की मौत होने से कोहराम मच गया और परिजनों व ग्रामीणों का रो रो कर बुरा हाल है।शवो को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया।स्वार के क्षेत्राधिकारी श्रीकांत प्रजापति का कहना है कि तहरीर के आधार पर जो नियमानुसार कार्यवाई है वो की जाएगी।