रामपुर (जदीद न्यूज) l इडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिला अध्यक्ष फारूक़ मियां ने अपने बयान में कहा कि 21 दिसम्बर 2019 रामपुर के इतिहास में एक काला दिन था एनआरसी व सीएए के खिलाफ़ प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा लोग जख्मी हुए और एक नौजवान की मृत्यु हुई थी।सैकड़ो लोगों के खिलाफ़ मुकदमे लिखे गए मगर उस वक़्त इन गरीब मजलूमों व बेसहारा लोगों का पुरसाने हाल पूछने वाला कोई नहीं था जिन लोगों ने प्रदर्शन के लिए इन्हें बरगलाया न ही वो साथ नजर आए।और यह लोग जो आज साथ देने का वादा कर रहे हैं उस वक्त इन गरीब मजलूमों व बेसहारा लोगों का सहारा कोई नहीं बना।रात के अंधेरे में शहर के नौजवानों और बेसहारा लोगों को उठाया जा रहा था तब यह सक़ी दाता कौन से बिल में छुप गए थे जबकि इनके भाई साहब डॉ तनवीर भाजपा की गोद में खेल रहे हैं एक अलफाज तक इनकी जुबान से अदा नहीं हुआ इन गरीबों की हिमायत में और आज यह झूठी हमदर्दी दिखाने का ढोंग कर रहे हैं।जबकि इसी गरीब जनता ने इन्हे हर मुकाम पर इज्जत दी है मगर जब रामपुर की जनता परेशानी के दौर से गुज़र रही थी तब यह अपने आकाओ के साथ मिलकर शहर के लोगों का तमाशा देख रहे थे यह वही डॉ तनवीर है जो कहते थे चुनावी सभा में कि मैं रामपुर की जनता के साथ हमेशा खड़ा रहूँगा।फारूक़ मियां ने कहा कि वो शायद चुनावी बाते थी।कहा कि डॉ तनवीर ताकत के लोभी है यही कारण है कि यह कभी कांग्रेस पार्टी में कभी बसपा में और आज यह उस भाजपा के साथ है जिस भाजपा ने आर एस एस के साथ मिलकर बाबरी मस्जिद को शहीद किया। फारूक़ मियां ने कहा कि जनता को इनका चेहरा पहचान चुकी है।क्योंकि डॉ तनवीर संघी सोच रखने वाले है ऐसी सोच रखने वाले कभी भी रामपुर के गययूर मुसलमानों के हमदर्द नहीं बन सकते हैं।फारूक़ मियां ने कहा कि ऐसे दोगलो से जनता होशियार रहे क्योंकि यह जनता की हित की बात नहीं करते हैं इन्हे तो बस ताकत के साथ रहना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here