रामपुर (जदीद न्यूज) l शहर में बिजली विभाग द्वारा रातों में की जा रही बिजली चैकिंग में जुर्माना और एफआईआर को लेकर सोशल एक्टिविस्ट शैला खान ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में माँग रखी कि जिले में रात के समय की जा रही बिजली चेकिंग से लोगो को काफी दिक्कत हो रही है।इसके साथ ही मांग की कि प्रत्येक वार्ड में कैम्प लगाकर गरीबों को कनेक्शन मुफ्त बाटे जाये और जो पुराने मीटर समाजवादी सरकार में लगे है उन मीटरों में यूनिट बहुत तेज़ी से चलता है जिसकी वजह से बिल ज़्यादा आता है उसको भी बदलवाया जाये।
कहा कि इस वक़्त कोरोना महामारी काल की वजह से जहाँ हर इन्सान परेशान और बेरोज़गार है।वही दूसरी तरफ इस वक़्त की बिजली चैकिंग ग़रीबो और मजदूरों की कमर तोड़ रही है।शैला खान ने माँग रखी कि रामपुर की गरीब अवाम के साथ न्याय किया जाये और उनके हक़ में बेहतर फैसले लिए जाएं।