शाहाबद/रामपुर (जदीद न्यूज) मोहर्रम उल हराम की 10 तारीख को यानी 30 अगस्त दिन रविवार को शाहाबाद कोरोनावायरस कोविड-19 के चलते मोहर्रम के ताजिए व जुलूस को स्थगित किया गया l मोहर्रम वाले दिल वैसे ही साप्ताहिक लॉकडाउन था इसके बावजूद भी पुलिस ने नगर में पूरी तरीके से व्यवस्था को काबू में किया l
व्यवस्था को काबू में रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक शिव चरन सिंह ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला और पूरे माहौल का जायजा लिया l प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस को पूरी तरीके से पूरे शाहबाद में तैनात कर शांति का माहौल बनाया और शाहबाद के इमाम भाड़े में अपना ताला लगाया l जिससे इमामबाड़े पर चोरी छुपे कोई भी ताजिया ना पहुंचे l
इस दौरान शाहाबाद में किसी भी प्रकार की कोई घटना सामने नहीं आई देर शाम में पुलिस ने राहत की सांस ली l