रामपुर (जदीद न्यूज) lदेश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूर्व मंत्री नवाब काज़िम अली खां उर्फ नवेद मियां ने शोक व्यक्त किया है।
पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति के निधन से नवाब काज़िम अली खां दुखी हैं।पूर्व राष्ट्रपति से उनके बहुत अच्छे संबंध थे।
नवाब जुल्फिक़ार अली ख़ां उर्फ मिक्की मियां का वह बहुत सम्मान करते थे और बेगम नूरबानो को अपनी बहन जैसा मानते थे। जब प्रणब मुखर्जी देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे तो नवेद मियां ने बतौर विधायक उनके पक्ष में मतदान किया था।राष्ट्रपति भवन में कई बार नवेद मियां की उनसे मुलाक़ात हुई थी।वो नवेद मियां से बहुत स्नेह रखते थे।
उनका निधन नवेद मियां के लिए व्यक्तिगत नुकसान है,जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है।