रामपुर (जदीद न्यूज) l पूर्व सिपाही मोहमद रफी निवासी लालकबर थाना कोतवाली को आईपीएस अमिताभ ठाकुर के खिलाफ दर्ज मुक़दमे में चल रही जांच में बयान दर्ज कराने सुजान वीर सिंह,पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण,लखनऊ के सामने 27 अगस्त को पेश होना था लेकिन पूर्व सिपाही मोहम्मद रफी ने व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर असमर्थता जताई और आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा मुक़दमा वापस लिए जाने और जान से मारने की धमकी के आरोपो के साथ सुरक्षा की मांग रखी जिस पर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षक रामपुर को 3 सितम्बर को बयान के लिए लखनऊ में पेश होने के दौरान और रामपुर वापसी तक सुरक्षा मुहैया कराने के पत्र जारी किया है।जिसकी प्रतिलिपि आईजी ज़ोन मुरादाबाद को भी प्रेषित की गई।
पूर्व सिपाही रफी को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए डीजीपी ने जारी किया पत्र।
403
नगर पंचायत अध्यक्षा ज़ीनत मेहदी ने दिवंगत माता-पिता एवं उस्ताद की...
नगर पंचायत अध्यक्षा ज़ीनत मेहदी ने दिवंगत माता-पिता एवं उस्ताद की स्मृति में जे.एल.एम. इंटर कॉलेज में दो कमरों की रखी संगे-बुनियाद
नगर संवाददाता, कुन्दरकी।
नगर...