रामपुर (जदीद न्यूज़ )l पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही के तहत थाना मिलक पुलिस द्वारा धर्मपुरा मोड़ पर चैकिंग के दौरान आयशर केन्टर नम्बर यूपी 19 टी 4210 को चैक किया तो केन्टर में लदे वाशिंग पाउडर (होम लाईट) के नीचे अवैध रूप से छुपाई गयीं 130 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
बरामद अंग्रेजी शराब में से 75 पेटी मैकडावल,40 पेटी ब्लैक सिलेक्ट विस्की तथा 15 पेटी इम्पीरियल ब्लू की बरामद हुई। चैकिंग के दौरान आयशर केन्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा आयशर केन्टर को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।