रामपुर (जदीद न्यूज) l युवाओं के भविष्य को चौपट करने वाली सरकार को जगाने के लिए आज युवा कांग्रेस ने देश भर में “थाली बजाओ-ताली बजाओ” अभियान को चलाया गया।इसमें रामपुर से भी कांग्रेसियों ने अभियान चलाया।

इस मौके पर कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा कि आज देश का युवा बेरोजगार हो चुका है भयंकर रूप से बढ़ती बेरोजगारी और गड्डे में गिरती अर्थव्यवस्था से देश के युवाओं का भविष्य खतरे में है जिससे छात्र-युवा हताश और निराश है जब युवा रोजी-रोटी की चिंता में नौकरी मांगता है,रुकी हुई परीक्षाएं कराने और अटकी हुई भर्तियां घोषित करने की मांग करता है तो देश के प्रधानमंत्री कुत्ता पालने,खिलौना बनाने की सलाह देते हैं जिससे कि साफ साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री का शिक्षा और युवा के भविष्य से कोई सरोकार नहीं है।कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड़ के हवा हवाई पैकेज में युवाओं के हित के लिए कुछ भी न मिलना युवाओं के साथ सरकार का छलावा है।आज 5 सितंबर को देश के युवाओं द्वारा इस भीषण बेरोजगारी व सरकारी अव्यवस्था के खिलाफ 5 सितम्बर को 5 बजे 5 मिनट थाली-ताली बजाकर विरोध दर्ज कराया गया है उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस छात्रों-युवाओं के इस आह्वान का पूर्ण समर्थन करती है।सरकार अपनी मानसिकता बदले आज देश का युवा परेशान है वह रोज़गार के लिए दर दर भटक रहा है केन्द्र की मोदी सरकार सिर्फ झूठी घोषणाए करने में लगी है।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष नोमान खां,शहर अध्यक्ष मामून शाह खां,सतनाम सिंह,आमिर मियां,आमिर कुरैशी,जसविंदर सिंह,शैजी,राहुल,दिव्यांश सिंघल,शरीफ अहमद,ताबिश खां आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here