रामपुर (जदीद न्यूज) l इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिला सदर फारूक़ मियां ने बसपा सुप्रीमों पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमों को मुसलमानों की चिंता कब से होने लगी।कहा कि बहन मायावती को मुसलमान कट्टर पंथी नज़र आता है।
जिन मुसलमानो ने मायावती को राज कराया।सत्ता में आने के बाद बहन जी को मुसलमान कट्टर पंथी नज़र आने लगा था।फारूक़ मियां ने कहा कि बसपा ने हमेशा मुसलमानों का वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है और आर एस एस की राजनीतिक शाखा भाजपा का साथ दिया है।कहा कि जब अलीगढ़ में दो मासूमो के इनकाउंटर पर बसपा से मुसलमान विधायक ने लाचार मुसलमानों के लिए आवाज उठाई तो बहन जी को गंवारा न हुआ और उस मुस्लिम विधायक को पार्टी से बाहर निकाल देने का फरमान जारी कर दिया यह बहन जी का असली चेहरा है जो मुस्लिम विरोधी होने पर मोहर लगाता है।
बहनजी कभी भी मुसलमानों की हमदर्द नहीं हो सकती हैं कयोकि यह अपने समाज की नहीं है तो मुसलमानों की क्या हो सकती हैं।फारूक़ मियां ने कहा कि ऐसे दोगले चेहरों वालों से मुसलमान हमेशा होशियार रहे क्योंकि यह पीठ में खंजर मारने का काम करते हैं।कहा कि बसपा भाजपा की गोद में खेल रही है और बसपा डूबता जहाज़ है।बसपा सुप्रीमों मुसलमानों को गुमराह करके अपना अस्तित्व बचाने की कोशिश में लगीं हैं।फारूक़ मियां ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश का मुसलमान बसपा के बहकावे में कभी नहीं आयेगा क्यो कि बसपा सुप्रीमों ने मुसलमानों को जो ज़ख्म दिये हैं वो भुलाये नहीं जा सकते।