मुजाहिद खान

रामपुर(जदीद न्यूज) l:पोषण माह के अन्तर्गत जनपद के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण के प्रति जागरूकता के लिए मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।स्थानीय लोगों द्वारा अत्यन्त उत्साहपूर्वक मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शासन द्वारा दैनिक गतिविधियों के सम्बन्ध में जारी रोस्टर एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में लोगों को सुपोषण का महत्व बताने तथा कुपोषण के कारण बच्चों,गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव तथा भविष्य में कुपोषण के कारण उनके शारीरिक विकास में होने वाली समस्याओं से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर जनआन्दोलन के रूप में 7 सितम्बर से पोषण माह मनाया जा रहा है।आंगनवाड़ी केन्द्रों पर होने वाली गतिविधियों की 03 सदस्यीय कमेटी द्वारा माॅनीटरिंग भी की जा रही है।कमेटी द्वारा प्रत्येक गतिविधि से सम्बन्धित 3 बेहतर प्रदर्शन करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।इन बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों को पोषण माह के अन्तिम चरण में सम्मानित भी किया जायेगा।उन्होंने कहा कि जनपद में दैनिक गतिविधियों से सम्बन्धित रोस्टर के अन्तर्गत निबन्ध लेखन,कविता,गीत एवं स्लोगन दिवस,सुपोषण दीप प्रज्वलन,पोषण खेल आयोजन,खिलौना दिवस, प्रदर्शनी दिवस आदि का तिथिवार आयोजन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here