रामपुर (जदीद न्यूज) lपुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया।शहर क्षेत्र के तीनों थाना क्षेत्रों में स्थान बदल-बदल कर संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वाहनों की सघन चैकिंग की गयी तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए,मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया।इसके साथ ही लोगों को यातायात नियमों एवं मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरूक भी किया गया।इसी दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत दुकानदारों से भी वार्ता की गई।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के आदेशानुसार समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त एवं मुख्य मुख्य स्थानों पर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और कोविड-19 संक्रमण को लेकर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक भी किया।