रामपुर (जदीद न्यूज) lजिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने कंट्रोल रूम में लगाये गए कार्मिकों से कोविड संक्रमित मरीजों की स्थिति एवं प्रवासी मजदूरों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के सभी कार्मिक पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करें।
जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
कंट्रोल रूम कोविड-19 से संक्रमित लोगों को नियमित रूप से फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में मॉनिटरिंग की जा रही है तथा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या पर तत्काल जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के बेहतर माध्यम के रूप में सक्रिय है।
इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान जनपद में वापस आने वाले प्रवासी मजदूरों से भी कंट्रोल रूम से नियमित बातचीत की जा रही है।
मजदूरों से नियमित बातचीत करके उनकी स्थिति जानने के पीछे जिलाधिकारी की यह मंशा है कि लॉक डाउन के दौरान जनपद में वापस आने वाले प्रवासी मजदूरों को उनकी कुशलता के अनुसार किसी न किसी रोजगार के साधनों से जोड़ा जा सके ताकि वह अपनी आजीविका चला सके तथा उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।