Bhakyu
Bhakyu staged a strike at the power house

बिजली विभाग मे कई बार शिकायत की गई पर सुनवाई नही हुई लगता ह्रै सभी की मिली भगत है ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब किसान को लूटा जा रहा हैं प्रशासनिक अधिकारियों से भी किसानों ने आप बीती सुनाई है

शाहबाद /रामपुर: भाकियू अंबावता के मंडल सचिव हाजी मोहम्मद रफी के नेतृत्व में शाहबाद बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया गया इसमें सरकार के द्वारा सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन दिए गए थे जिसमें 1 किलो वाट प्रति कनेक्शन के हिसाब से 100 से ₹200 तक बिल आना चाहिए जो कि 1000 से 2000 के बीच बिल आ रहे है किसान मजदूर व ग्रामीण क्षेत्र जनता बहुत ही परेशानी का सामना कर रहे ह्रै

आरोप है  कि बिजली विभाग मे कई बार शिकायत की गई पर सुनवाई नही हुई लगता ह्रै सभी की मिली भगत है ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब किसान को लूटा जा रहा हैं प्रशासनिक अधिकारियों से भी किसानों ने आप बीती सुनाई है मजबूरन बिजली घर में भाकियू ने धरना दिया l समाधान नही हुआ तो किसान यूनियन 15 तारीख की दीपावली बिजली घर पर ही मनाई जाएगी  l
धरने पर मंडल महासचिव हाजी मोहम्मद रफी ,सुरेश चंद्र मिश्रा ,लीलाधर, लटूरी, महेंद्र पाल सिंह ,चंद्रपाल, बाबूराम ,
अबरार मलिक ,शेर सिंह मौर्य , डॉ० राजकुमार शर्मा हरपाल ,रूम सिंह सागर, नंदकिशोर सागर ,खुशहाली सागर ,आदि किसान मौजूद रहे l

आरोप है  कि बिजली विभाग मे कई बार शिकायत की गई पर सुनवाई नही हुई लगता ह्रै सभी की मिली भगत है ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब किसान को लूटा जा रहा हैं प्रशासनिक अधिकारियों से भी किसानों ने आप बीती सुनाई है मजबूरन बिजली घर में भाकियू ने धरना दिया l समाधान नही हुआ तो किसान यूनियन 15 तारीख की दीपावली बिजली घर पर ही मनाई जाएगी  l
धरने पर मंडल महासचिव हाजी मोहम्मद रफी ,सुरेश चंद्र मिश्रा ,लीलाधर, लटूरी, महेंद्र पाल सिंह ,चंद्रपाल, बाबूराम ,
अबरार मलिक ,शेर सिंह मौर्य , डॉ० राजकुमार शर्मा हरपाल ,रूम सिंह सागर, नंदकिशोर सागर ,खुशहाली सागर ,आदि किसान मौजूद रहे l

यह भी पड़ें :-पेंसिलवेनिया में जीत से तय हो गया कि जो बाइडेन होंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.jadidnews.in/joe-biden-defeats-donald-trump-and-wins-us-presidential-election/)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here